सकुशल मतदान कराने के लिए डीएम व एसपी ने किया भ्रमण दिए निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारीगण भ्रमणशील रह कर बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं कि मतदान केंद्रों के अंदर कोई भी मतदाता मोबाइल नहीं ले जाएगा अगर गलती से मोबाइल लेकर आ गया है तो मोबाइल स्विच ऑफ कर ही मोबाइल ले जा सकता है ।किसी भी मतदाता को मास्क या मोबाइल के वजह से मतदान केंद्रों पर से वापस न कराया जाए। मतदान कराने के बाद ही मतदाताओं को वापस जाने दिया जाए सुरक्षा में लगे जवान इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता जिले में सकुशल मतदान कराने में लगे हुए हैं ।जिन जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है वहां तत्काल दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे मतदान सही तरीके से संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील